बिहार(BIHAR)-झारखंड के युवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में नौकरी करने का सपना अब पूरा हो सकता हैं. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने फिशरीज रिसर्च इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर, असिस्टेंट कीपर, डिप्टी डायरेक्टर और प्रिंसिपल, डिप्टी के पदों में भर्ती के लिए वैकेंसी निकाला हैं. ऐसे में UPSC एस्पिरेंट और योग्य उम्मीदवार 2 सितंबर 2021 तक अपना आवेदन दे सकते हैं.
जानिए आवेदन की अंतिम तारीख
संघ लोक सेवा आयोग ने वैकेंसी के लिए इच्छुक द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2021 रखी हैं. साथ ही ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट लेने की लास्ट डेट 3 सितंबर 2021 रखी गई हैं.
इन पदों के लिए होगी नियुक्ती
कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर, एंथ्रोपोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, संस्कृति मंत्रालय में असिस्टेंट कीपर, मत्स्य पालन विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय में फिशरीज रिसर्च इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर और प्रिंसिपल ऑफिसर सह संयुक्त महाडायरेक्टर (तकनीकी) नौवहन महानिदेशालय, बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग मंत्रालय.
आवेदक कर सकते हैं ऑनलाइन अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग के अधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म भी जमा कर सकते हैं. जिसकी अंतिम तारीख 2 सितंबर 2021 रखी गई हैं.
Recent Comments