पटना (PATNA )-  बिहार का बड़ा हिस्सा बाढ़ से ग्रसित रहता है. हालांकि नदियों में जलस्तर बढ़ने से पानी की बहाव  रिहायशी इलाकों में शुरू हो चूका  है. नदियों में उफान अब शांत हो  चूका  है,लेकिन इलाकों से पानी निकलते ही डायरिया का प्रकोप शुरू हो चूका है.स्थानीय प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है.लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो चूका है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पटना जिले के 12  प्रखंडों  में  डायरिया का प्रकोप शुरू होने से लोगों को परेशानी का सामना  करना पड़  रहा है.स्वास्थ्य  विभाग की अगर माने तो डायरिया के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य  विभाग के द्वारा 23 क्विक  रिस्पांस  मेडिकल टीम बनायी गयी है.सभी अस्पताल के प्रभारी और अधीक्षक को एम्बुलेंस व्यवस्था को ठीक रखने और बच्चों पर खास निगरानी के साथ साथ  इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है.लोगों से खास अपील की गयी है कि उन्हें अगर किसी इलाके में डायरिया फैलने की जानकारी मिलती है तो संबंधित पीएचसी को सूचित कर दें. जिला नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 0612- 2219810 पर सूचना भी दे सकते हैं.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी