पटना (PATNA)- महामारी कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी हो गई है.धीमी रफ्तार को देखते हुए बिहार सरकार अब धीरे धीरे अपना कदम आगे बढाते हुए नजर आ रही है.बिहार में राज्य सरकार ने बीते दिनों पंचायत चुनाव का भी ऐलान कर दिया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है.बिहार में अब unlock 6.0 की शुरुआत होगी.कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. सभी दुकानें,प्रतिष्ठान,शॉपिंग मॉल,पार्क उद्यान, और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेंगे.वहीं जिला प्रशसन की अनुमति से सभी प्रकार के सामाजिक ,राजनीतिक मनोरंजन,खेल-कूद,सांस्कृतिक एवं,धार्मिक आयोजन अपेक्षित सावधानियों के साथ आयोजित किए जा सकेंगे.आपको बात दें कि( crisis management group ) की बैठक के बाद सभी विश्वविद्यालय,कॉलेज,तकनीकी शिक्षण संस्थान तथा पहली से बारहवीं,कक्षा तक के विद्यालय को भी खोलने का निर्णय लिया गया है. साथ साथ कोचिंग संस्थान भी सामान्य रूप से खुलेंगे,राज्य के विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की जा सकेगी.बिहार मे अब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोलने का निर्णय लिया गया है,क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने की दुकान (आंगतुकों के साथ) खुल सकेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना के दिशा - निर्देश का ख्याल रखने का सख्त निर्देश दिया है. साथ ही तीसरी लहर के लिए सावधानियाँ भी बरतने की भी बात कही है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी,रांची
Recent Comments