गिरिडीह ( GIRIDIH) - नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने बुधवार की देर रात झारखंड सीमा से सटे बिहार के जमुई जिले के टोल पहाड़ी गांव के समीप पुलिस मुखबिरी के आरोप में पिता पुत्र की गला रेत कर हत्या कर दी.   माओवादियों ने तुपैन हेंब्रम और उसके बेटे अर्जुन हेंब्रम की हत्या के बाद माओवादी ने घटनास्थल पर नक्सली पर्चा भी छोड़ा है. जिसमें दोनो पर एसपीओ होने का आरोप लगाते हुए पुलिस मुखबिरी करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद अब तक चकाई थाना की पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंच पाई है. माओवादियों ने दोनो पिता पुत्र को जनअदालत लगाकर ग्रामीणों के सामने मौत के घाट उतारा है. जानकारी के अनुसार चकाई थाना के जिस टोल पहाड़ी के समीप माओवादी के दस्ते ने अंजाम दिया है, वो इलाका जमुई के ही चरकापत्थर थाना के साथ गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना इलाके के करीब ही पड़ता है. वैसे ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि माओवादी ने देर रात कितने बजे घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीण माओवादी के खौफ से कुछ कहने से भी कतरा रहे है. इधर घटना के बाद अब भेलवाघाटी के साथ चकाई और चरकापथ थाना की पुलिस  जमुई सीआरपीएफ के सहयोग से घटनास्पथल पर पहुंचने के प्रयास में है. 

रिपोर्ट :  दिनेश कुमार,गिरिडीह.