बिहार(BIHAR)-बिहार पंचायत चुनाव आगामी 24 सितंबर से 12 दिसंबर तक 11 चरणों में होगा इसके साथ ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बार के चुनाव में ईवीएम (EVM) के अलावा बैलेट बॉक्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत आम निर्वाचन की अधिसूचना के साथ-साथ नामांकन को लेकर भी दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.जिसके बाद निर्देश जारी होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है की कोई भी कैंडिडेट एक से अधिक पद के लिए नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ सकते हैं.वहीं बिहार पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने को लेकर चुनाव आयोग के अलावा पुलिस अफसर भी सतर्क हो गए हैं. जिसके लिए एसपी कुमार आशीष ने भी थानाध्यक्षों को अपने स्तर से विशेष रूप से दिशा निर्देश दिया है. पंचायत चुनाव के दौरान मतदान को बाधित करने और धमकाने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए अभियान प्रारंभ कर दिया गया है. ऐसे लोगों को चिन्हित करने के लिए सभी थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सीओ और बीडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं पकडे जाने पर 107 की भी कार्रवाई की जाएगी.चेक पोस्टों में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस पदाधिकारी के साथ वे खुद भी मौजूद रहेंगे, साथ ही संबंधित सर्किल के पुलिस निरीक्षक भी जांच में सहयोग करेंगे.