पटना(PATNA)-बिहार पंचायत चुनाव का तारीख एलान होते हीं बिहार निर्वाचन आयोग  ने  आरक्षण की स्थिति भी स्पष्ट कर दी है.बता दें की  कुल छः पदों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अनारक्षित, अनुसूचित जाति‍, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए सीटें आरक्षित कर दी गई हैं. बता दें कि इस बार बिहार पंचायत चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.केवल राज्य सुरक्षा बलों को हीं मिलेगी ड्यूटी.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी,ब्यूरो,रांची