बिहार (BIHAR) में सत्तारूढ़ जेडीयू अब नए रूप में दिखने की तैयारी में है. जिसमे अब संगठन से जुड़े नेताओं-कार्यकर्ताओं का हर महीने मूल्यांकन होगा. जहाँ पार्टी के नेताओं ने एक नया एक्सपेरिमेंट किया है. इस नए एक्सपेरिमेंट के तहत पार्टी के सभी पदाधिकारियों को अपने काम की रिपोर्ट हर दिन सौंपनी होगी. इसके लिए जेडीयू ने एक नया प्रयोग शुरू किया है, जिसका नाम 'जदयू मूल्यांकन' ऐप है. इसके तहत पार्टी के तमाम नेताओं को अपने रोजाना के काम की जानकारी इस ऐप पर अपलोड करनी पड़ेगी. जिन पदाधिकारियों का परफॉरमेंस अच्छा होगा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और जिनका परफॉरमेंस अच्छा नहीं होगा उनकी क्लास भी लगेगी. पार्टी के नेताओं के द्वारा ऐप पर अपलोड किए गए काम की समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा करेंगे.बता दे की इस नए मूल्यांकन ऐप पर प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता अपने आप को रजिस्टर करेंगे जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रभारी और प्रदेश स्तर के नेता भी शामिल होंगे. वहीं इस बारे उमेश कुशवाहा ने कहना है कि इस ऐप के आने के बाद किसी भी कार्यकर्ता को कोई शिकायत नहीं रहेगी.