बिहार(BIHAR)-जन्माष्टमी पर राजद विधायक तेज प्रताप यादव के एक पोस्टर से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. दरअसल जन्माष्टमी पर लगाए गए पोस्टर में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी को जगह तो दी गयी लेकिन तेजस्वी यादव को जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद बिहार में राजद का घमासान अब सड़क पर दिखने लगा है. बता दे की इससे पहले भी छात्र राजद द्वारा जो पोस्टर लगाए गए थे ,उसमें से भी तेज प्रताप थे लेकिन तेजस्वी गायब थे. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की आपसी खींचतान जारी है. ऐसे में यह चर्चा हो रही है कि राजद में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है.जिसके कारण अब घर की लड़ाई सड़कों पर नजर आ रही है. वहीं पिछले दिनों तेज प्रताप यादव दिल्ली में अपने पिता लालू यादव से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद माना जा रहा है कि तेज प्रताप और पार्टी के बीच सबकुछ ठीक हो गया, लेकिन अब फिर एक बार पोस्टर के बाद राजद के भीतर सियासी चर्चा शुरू हो गई है.
विवाद के बाद पोस्टर में दिखे तेजस्वी यादव
इधर, हंगामा मचने के बाद तेज प्रताप ने ट्वीट कर एक पोस्टर जारी किया. जिसमे लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ उनकी भी तस्वीर है.बता दे की जन्माष्टमी के मौके पर तेजप्रताप यादव की तरफ से लगाए गए पोस्टर में पहले तेजस्वी यादव का फोटो नहीं लगाया गया. बाद में विवाद बढ़ने के बाद तेज प्रताप के सरकारी आवास के बाहर लगाए गए पोस्टर में तेजस्वी यादव को भी जगह दे दी गयी. तेज प्रताप की ओर से उठाए गए इस कदम को भूल सुधार के तौर पर देखा जा रहा है.
Recent Comments