पटना (PATNA ) - बिहार की सभी नदियां इन दिनों उफान मार रही हैं. नदियों के उफान में युवकों के द्वारा मस्ती करना आम बात हो गई है. लेकिन कई बार यह जानलेवा भी साबित हो जाता है. एक ऐसा ही मामला पटना के गंगा नदी के NIT घाट पर देखने को मिला है. जब पटना के गंगा नदी में स्नान करने गए दो दोस्त का है
गंगा नदी भी उफान पर है. इसलिए सुरक्षा के लिए गंगा घाट पर SDRF की टीम भी मौजूद कराई गयी है.स्थानीय युवक हमेशा गंगा नदी में स्नान करने जाते हैं.युवकों को दिनों मना भी किया जा रहा है.पर युवक कहाँ मानने वाले. युवकों के द्वारा दलील दी जाती है कि उन्हें तैरना आता है.लगातार इनदिनों जलस्तर बढ़ने दुर्घटनाएँ घट रही हैं. अहले सुबह शनिवार को पटना के ही रहने वाले युवक की नदी में स्नान करते वक्त पानी की तेज धार में बहने से मौत हो गई.गंगा नदी के NIT घाट पर दोनों दोस्त नहाने गए उसी वक्त एक युवक पानी की तेज धार में बह गया. दोस्त उस युवक को बहता देख छोड़कर भाग गया. जानकारी के मुताबिक उसका मोबाइल भी लेकर फरार हो गया. घर वाले को भी इसकी जानकारी नहीं दी. घरवाले के मुताबिक CCTV फुटेज में युवक का वीडियो सामने आया है.घटना के बाद गोताखोर और SDRF की टीम काफी मशकक्त के बाद युवक की डेडबॉडी को फतुहा से बरामद की है. मृत युवक की पहचान कदमकुआं थान क्षेत्र का सैदपुर कचरीगली निवासी राजू विश्वकर्मा का 18 वर्षीय पुत्र नीरज रूप में रूप में किया गया है. दोस्त को डूबता देख घबराकर दूसरा लड़का भी वहां से भाग खड़ा हुआ.सही समय पर हल्ला करने से नीरज को बचाया जा सकता था. नीरज छलांग लगाते ही डूबना शुरू कर दिया और पानी की गहराइयों में जाने लगा था. लेकिन उसे तत्काल मदद नहीं मिलने के कारण डूब गया.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी ,रांची ब्यूरो
Recent Comments