मुजफरपुर(MUZAFFARPUR ) में इन दिनों वायरल फीवर का कहर जारी है.इस बार वायरल फीवर बच्चों को ज्यादा इफ़ेक्ट कर रहा है.मुज़्ज़फरपुर जिले में सरकारी और गैर सरकारी अस्पतलों में बच्चों का एडमिट होना चिंताजनक है.वायरल फीवर का कहर लगातार जारी है.मुजफ्फरपुर के पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) में 85 बच्चें एडमिट हैं. डॉक्टर के मुताबिक यह सामान्य वायरल नहीं है.इस वायरल में डॉक्टरों के मुताबिक बच्चों को पहले तेज बुखार आता है.फिर बुखार के साथ खांसी होता है.जुकाम के साथ नाक का बहना भी खास लक्षण है.बच्चों में हाई फीवर क्यों आ रहा है इस लक्षण का भी जाँच किया जा रहा है. उत्तरप्रदेश में भी इन दिनों छोटे बच्चों को डेंगू हो रहा है.अधिकतर परिजन नजदीकी दवाई दुकान से दवा ले रहे हैं.इससे बच्चों के वायरल फीवर का सही आकलन नहीं हो पा रहा है.डॉक्टरों के मुताबिक 4 से 5 दिनों तक दवा लेने से सेहत में सुधर हो रहा है. इन बच्चों की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आ रही है.अगर आपको भी बच्चों में दिख रहा है ये लक्षण तो आप भी हो जाए सचेत.
ये सावधानियां बरतें
1 . बुखार आने पर पैरासिटामोल के सिवा कोई और दवा न लें.
2 . छोटे बच्चों को माँ का दूध पिलाते रहें.
3 . शरीर में पानी की कमी नहीं होने दे.
4 . बच्चों को लिक्विड डाइट देते रहे हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी,रांची ब्यूरो
Recent Comments