भागलपुर (BHAGALPUR ) - के नारायणपुर इलाके के लोग पहाड़पुर के पास आज सुबह नाव ओवरलोडेड होने से पलट गया,.जिसमें 2 लोग अभी भी लापता हैं.   इस इलाके के लोग आवागमन के लिए नाव का ही प्रयोग करते हैं.मंगलवार सुबह 7 बजे 22 लोग नाव पर सवार होकर जा रहे थे.जिसमे 18 स्कूली बच्चे और 4 व्यस्क सवार थे.सभी छात्र पहाड़पुर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दसवीं क्लास की छात्रा बताई  जा रही है. और दूसरा छठी कक्षा का छात्रा है.स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नाव पलटने से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ इकठ्ठा हो गयी है.ग्रामीणों के अनुसार हर वर्ष तीन महीने छात्रों को नाव से ही आना जाना करना पड़ता है. लापता 2 छात्रों को निकालने का प्रयास ग्रामीण और स्थानीय प्रशाशन की जारी है. गौरतलब है कि बिहार में बाढ़ की विभीषिका जारी है.हर वर्ष बाढ़ से बिहार का उत्तरी हिस्सा प्रभावित होता है.बिहार की सारी नदियां इन दिनों उफान पर है. ग्रामीण इलाका बाढ़ की विभीषिका से ज्यादा प्रभावित होता है.छात्रों को पढ़ाई के लिए लम्बी दूरी तय करना पड़ता है.इसके  लिए नाव का सहारा भी लेना पड़ता है. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )