पटना (PATNA): जनता दल यूनाइटेड के नए अध्यक्ष ललन सिंह इन दिनों पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पार्टी के अंदर जिम्मेदारियों में बड़ा फेर बदल किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के कुछ दिनों के अंदर एक बैठक रखी गई. इस बैठक में पार्टी के सभी शीर्ष पदों पर काबिज नेताओं और कार्यकर्ताओं का मूल्यांकन किया गया. जिसके सापेक्ष में राज्य महासचिव की जिम्मेदारियाँ निभा रहे अनिल कुमार सिंह और चंदन सिंह को उनकी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया. वे दोनों ही केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के करीबी माने जाते हैं. पहले भी, अध्यक्ष बनने के कुछ दिनों के भीतर ही ललन सिंह ने पार्टी के प्रमुख पदों में 6 से भी ज्यादा अधिकारियों को हटा दिया था. ये सभी आरसीपी सिंह के करीबी माने जाते थे. 


अधिकारियों के कार्य से नाराज थे ललन सिंह 

ऐसा माना जा रहा है की ललन सिंह उन सब के काम से खुश नहीं थे. इस बारे मे ललन सिंह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा की जो भी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने की दिशा मे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते, उन्हे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ में उन्होंने पार्टी लोकसभा प्रभारी और विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी पदों को भी भंग करने की बात कही.  
पार्टी रूपरेखा के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की, “हम एक जिले में दो प्रभारियों को नियुक्त करेंगे, जो उस जिले के जिलाध्यक्ष के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. ठीक इसी तरह विभिन्न विंग के प्रमुख जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें. जिससे पार्टी मजबूत हो.“


पार्टी में नए चेहरों को मिल रहा मौका 
ललन सिंह पार्टी में नए चेहरों को तरजीह दे रहे हैं. अनिल कुमार सिंह और चंदन सिंह को राज्य महासचिव पद से हटाने के बाद उनकी जगह नवीन कुमार आर्य और मृत्युंजय कुमार को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही वासुदेव कुशवाहा और मनीष कुमार को भी अच्छे पद दिए गए हैं. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है की पार्टी के शीर्ष पदों पर कुछ और नए चहरे देखने को मिल सकते हैं.