पटना ( PATNA) - तेजस्वी यादव द्वारा महिलाओं को नोट बांटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसका एक वीडीयो तेजी से वायरल भी हो रहा है, इस मामले में चुनाव आयोग से जेडीयू ने शिकायत की है. जिसमें वे गरीब महिलाओं को नोट बांटते नजर आ रहे हैं. इस मामलें ने अब तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. इस मामले को लेकर जेडीयू विधायक चुनाव आयोग पहुँच गए हैं. जेडीयू विधायक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कार्रवाई की मांग की है. जेडीयू का आरोप है कि तेजस्वी चुनाव प्रक्रिया को बाधित करना चाहते हैं. आचार संहिता लागू होने के बावजूद उनका जनता के बीच पैसे बांटना इसी बात को दर्शाता है.
क्या है पूरा मामला
बीते दिनों तेजस्वी गोपालगंज के दौरे पर थे. वहीं से वह एक जनसभा को संबोधित कर वापस लौट रहे थे. रास्ते में उन्होंने कुछ गरीब महिलाओं से मुलाकात की. उन्होंने अपना परिचय देते हुए उन महिलाओं को बताया कि वो लालू यादव के बेटे हैं और फिर उन्होंने उन महिलाओं की आर्थिक सहायता की. उन्होंने उन्हें 500-500 रुपए के नोट दिए और फिर वहाँ से चले गए. इसी घटना का पूरा वीडीयो वायरल हो रहा है.
डीएम करेंगे इस मामले की जांच
जेडीयू विधायक नीरज कुमार की शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं. गोपालगंज के डीएम को एक जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीएम इस पूरे मामले की जांच कर अपना रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपेंगे. जिसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग उचित कार्रवाई करेगा.
रिपोर्ट : प्रकाश कुमार, रांची
Recent Comments