पटना (PATNA ) सांसद चिराग पासवान कृष्णपुरी आवास में अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि का आयोजन कर रहे हैं.इस आयोजन में उन्होंने अपने चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को भी न्योता दिया था.अपने बड़े भाई की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस पटना उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. बता दें कि लोजपा पार्टी के टूटने के बाद पहली बार चाचा और भतीजे एक साथ दिखे.केंद्रीय मंत्री पशुपति को बीते दिनों सांसद चिराग पासवान
ने उनके आवास पर जाकर न्योता दिया था.चाचा ने भी आने की बात कही थी.पिछले दिनों निजी चैनल से बातचीत के दौरान मंत्री पशुपति पारस ने कही थी की आज मैं जो कुछ भी हूँ ,अपने बड़े भाई के बदौलत ही हूँ.वो मेरे लिए भगवान तुल्य थे.राजनीति अपनी जगह है और परिवार अपने जगह है.बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी जून 2021 में ही 2 भागों में बंट गयी थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने पत्र लिखकर दी श्रद्धांजलि
गौरतलब है कि पटना में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि मनाई जा रही है.पटना में आज देश के दिग्गज नेताओं का भी जुटान होगा. सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सांसद चिराग पासवान को पत्र लिखकर रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी है.चिराग पासवान ने उस पत्र को अपने ट्विटर हैंडल पर साझा करते हुए लिखा है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन शब्दों से पत्र को लिखा है वह शब्द मेरे लिए ताकत और सम्बल बनेगा.पिता जी की पुण्यतिथि पर उनके जीवन के सारांश को लिखा है.यह मेरे और मेरे परिवार के लिए इस दुःख की घडी में शक्ति प्रदान करेगा.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो )
Recent Comments