पटना (PATNA )कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर के बीच इनदिनों अलग अलग बीमारियां भी दस्तक दे रही हैं. देश के अलग अलग राज्यों में वायरल फीवर से से ग्रसित बच्चों की तादाद भी बढ़ते जा रहे हैं. बिहार ,उत्तरप्रदेश के अस्पताल में बच्चों का लगातार भर्ती होने का सिलसिला जारी है.बिहार में आंकड़ों के मुताबिक 574 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं.उन सभी भर्ती बच्चे का कोरोना जाँच भी कराया गया है.वायरल बुखार के साथ साथ डेंगू,निमोनिया,स्वाइन फ्लू,मौसमी बुखार,चिकनगुनिया मलेरिया से ग्रसित हो रहे हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक पटना के IGIMS में वायरल फीवर के ग्रसित बच्चों को सोमवार को भर्ती कराया गया है .पटना के PMCH के शिशु विभाग में सोमवार को 34 बच्चे सर्दी खांसी बुखार की समस्या से ग्रसित होकर आये हैं.
राज्य के अस्पतालों में 574 बच्चे भर्ती हैं
पेडियाट्रिक्स वार्ड में आने वाले सभी बच्चे मौसमी फ्लू ,वायरल बुखार से पीड़ित हैं.PMCH के शिशु वार्ड पहले से ही भरा हुआ है.पटना के NMCH अस्पताल में कुल 84 बेड हैं,और 88 बच्चे इलाजरत हैं. सोमवार को शिशु रोग वार्ड में 1 नवजात की मृत्यु हो गयी थी.परिजनों के मुताबिक 6 सितम्बर को 3 महीने के शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पताल जिला अस्पतालों में 574 बच्चों को भर्ती कराया गया है.सभी की कोरोना जाँच की गयी थी.किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी है. सोमवार को राज्य के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों के OPD में 524 मरीज इलाज कराने गए थे.जिसमें 100 बच्चों को भर्ती कर लिया गया है .इलाज करने आये और बच्चों को दवा और सलाह परामर्श के साथ घर भेज दिया गया है.वायरल बुखार से ग्रसित 24 बच्चों को डिस्चार्ज भी किया गया है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी,रांची
Recent Comments