पटना (PATNA ) झारखण्ड CM हेमंत सोरेन के मगही और भोजपुरी भाषा पर दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने इस मामले पर नाराजगी जताई है.बयानबाजी  के बाद बिहार में भी वरोध शुरू होने लगा है.बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दो ट्वीट किया है.उन्होंने मुख्यमंत्री के दिए गए बयान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी सवाल किया है.

संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए सर्वथा अनुचित, अशोभनीय और निंदनीय है.

उन्होंने कहा है कि भोजपुरी बोलकर वोट लेने वाले लालू प्रसाद बताएं कि क्या वे हेमंत सोरेन के बयान  का समर्थन करते हैं? सोरेन सरकार में शामिल कांग्रेस और राजद को भाषा के सवाल पर अपना रुख साफ़ करना चाहिए.उन्होंने यह भी कहा है कि झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन ने मगही-भोजपुरी के विरुद्ध बोल कर जो भाषाई असहिष्णुता प्रकट की है. वह एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए सर्वथा अनुचित, अशोभनीय और निंदनीय है.ऐसी शर्मनाक टिप्पणी के लिए हिंदी दिवस को चुनना बिहार और सभी हिंदी प्रेमियों का अपमान है.गौरतलब है की झारखण्ड के मुखिया हेमंत सोरेन निजी अख़बार को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि जो लोग भोजपुरी,मगही,अंगिका बोलते हैं वे डोमिनेटेड पर्सन्स हैं.मगही और भोजपुरी रीज़नल लैंग्वेज न होकर बाहरी लैंग्वेज है. 


रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)