देवघर ( DEOGHAR) - बिहार के  निलंबित आईपीएस राकेश दुबे के कई ठिकानों पर गुरुवार की अहले सुबह ही EOU की टीम ने धावा बोला है.बिहार में दो ठिकानों पर छापेमारी जारी है. झारखण्ड में  भी दो ठिकानों पर EOU की टीम के द्वारा छापेमारी जारी है.पटना के एसके  पूरी थाना क्षेत्र के गाँधी पार्क स्थित आवास और अभियंतानगर जलालपुर के सुदामा पैलेस में छापेमारी जारी है. वहीं झारखण्ड के दोनों आवासों पर भी छापेमारी जारी है.जसीडीह के पैतृक  सिमरिया गांव में और जसीडीह  शहरी क्षेत्र के सचिन रेजीडेंसी में छापेमारी जारी है. गौरतलब है कि बिहार में अवैध  बालू खनन को लेकर जुलाई महीने में ही पुलिस और प्रशासनिक  अधिकारियों को निलंबित किया गया था. 

अवैध खनन के मामले में हो चुके हैं सस्पेंड  

राकेश कुमार दुबे के देवघर स्थित पैतृक आवास समेत कई ठिकाने पर गुरुवार की सुबह से बिहार की इकोनामिक ऑफेंस यूनिट की टीम छापेमारी कर रही है। अवैध बालू खनन मामले को लेकर यह कार्रवाई चल रही है।ईओयू की दो टीम गुरुवार की सुबह देवघर के जसीडीह स्थित राकेश कुमार दुबे के पै‍तृक गांव सिमरिया और सचिन रेसीडेंसी होटल में जांच-पड़ताल कर रही है। इसके अलावा राकेश दुबे के बिहार स्थित कई ठिकाने पर भी एक साथ छापेमारी की जा रही है। हाल ही बालू के अवैध खनन मामले में भोजपुर के एसपी पद से हटाए जाने के बाद राकेश दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर बुधवार को ही आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया गया है।बालू के अवैध खनन मामले में बिहार सरकार ने जुलाई में 41 पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को निलंबित किया था, इनमें राकेश दुबे पहले अधिकारी हैं जिनके ठिकानों पर ईओयू की छापेमारी हो रही है।

रिपोर्ट : देवघर से रितुराज सिंहा /  रांची से रंजना कुमारी