पटना(PATNA )बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का तेजस्वी यादव पर मीडिया को बयान देते हुए कहा है.पैसे लेकर टिकट नहीं देने पर एफ आई आर होने पर  मीडिया को बयान देते हुए कहा है.यह आश्चर्य की बात नहीं है यह उनकी संस्कृति है काम करने का.पैसे लेकर टिकट देना मंत्री बनाना किसी तरह का काम करना कई ऐसे उदाहरण  हैं.पैसे लेकर काम करने का लालू परिवार का नाता पुराना है.पटना में करोड़ों का गिफ्ट लेने के बाद हीं टिकट दिया गया था. MLA ,MLC ,मंत्री  बनाने के एवज में भी गिफ्ट लेने की परम्परा रही है.2  करोड़ रूपए लेने के बाद भी टिकट नहीं मिलने के बाद यह आरोप लगा है.नकद पैसे देने के कारण कोई प्रमाण नहीं है.  

लालू प्रसाद की तरह तेजस्वी कर रहे हैं काम

भागलपुर के कुछ व्यक्तियों ने पैसे लेकर टिकट न देने का आरोप राजद पर लगाया है और इसकी शिकायत की है मुझसे मैं उनसे बात कर रहा हूं लालू के तरह पैसे लेकर काम करने का कार्य कर रहे हैं तेजस्वी.लालू प्रसाद के बिना तेज प्रताप और तेजस्वी की कोई औकात नहीं है.राजद में राज्यसभा के सांसद हो या एमएलसी सभी वैसे लोग हैं जिन्होंने पैसे देकर सीट लिया है.शराब माफिया बालू माफिया बड़े-बड़े कांट्रेक्टर भी उनके एमएलसी है.पैसा देने वाला ही एमएलसी बन सकता है राजद का कोई कार्यकर्त्ता नहीं है.

रिपोर्ट - रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )