रांची (RANCHI) पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव फिर से जेडीयू का दामन थामते नजर आ सकते हैं. बीते दिन दिल्ली में उपेन्द्र कुशवाहा ने जदयू के पूर्व कद्दावर नेता शरद यादव से मुलाकात की और बिहार में राजनीतिक स्थिति के विषयों पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद से ही ये खबरें सामने आने लगी है कि शरद यादव फिर से जदयू में वापसी कर सकते हैं. हालांकि इस मुलाकात के दूसरे मायने भी निकाले जा रहे हैं, ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि उपेन्द्र कुशवाहा, शरद यादव के साथ मिलकर नीतीश कुमार और अमित शाह के खिलाफ तीसरा मोर्चा खड़ा करना चाहते हैं. उपेन्द्र कुशवाहा और नीतीश कुमार के बीच लगातार खटपट की खबरें सामने आती रही है. कुछ महीने पहले ही उपेन्द्र कुशवाहा ने तीसरा मोर्चा खोलना का संकेत दिया था. इसलिए अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि शरद यादव जदयू में वापस आएंगे या वे उपेन्द्र कुशवाहा के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे पर काम करेंगे. बता दें कि शरद यादव काफी दिनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण राजनीति से दूर हैं. इसी का इलाज कराने वो दिल्ली में रुके हुए हैं. हाल ही में, राजद सुप्रीमो लालू यादव भी उनसे मिलने पहुंचे थे जहां उन्होंने शरद यादव का हाल-समाचार जाना. अब शरद यादव का स्वास्थ्य ठीक होने लगा है जिसके बाद से ही उनके राजनीति में सक्रिय होने की खबर आने लगी है. 

नाराजगी के बाद छोड़ दिया था जेडीयू

नीतीश कुमार के राजद से गठबंधन तोड़ने के बाद फिर से एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद शरद यादव उनसे नाराज हो गए थे. उसके बाद उन्होंने जदयू छोड़ दिया था. बिहार विधानसभा के पहले उन्होंने एक नई पार्टी बनाई थी जिसका नाम उन्होंने लोकतांत्रिक जनता दल रखा था, हालांकि चुनाव में उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. एक समय में नीतीश के सबसे करीबी माने जाते थे शरद यादव.  

रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क