औरंगाबाद(AURANGABAD)-रफीगंज शहर के डाक बंगला के समीप इफको खाद बाजार में खाद को लेकर किसान और पुलिस के बीच भिड़ंत हुई है.किसानों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.इफको खाद बाजार में सुबह से ही खाद के लिए सैकड़ों किसान भूखे प्यासे लाइन में खड़े थे.लोगों ने आरोप लगाया है कि सोमवार को इफको खाद बाजार से दबंग व्यक्तियों और  पहुँच रखने  वाले व्यक्तियों को 40 से 50 बोरा खाद दिया जा रहा था.जिसके कारण काफी लोग आक्रोशित थे.अत्यधिक भीड़ भाड़ को देखकर रफीगंज थाना से एसआई कामेश्वर साह अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और किसानों को शांति माहौल में खाद लेने के लिए आग्रह कर रहे थे.शरारती तत्वों के  द्वारा पुलिस पर पथराव शुरू  कर दिया गया.स्थानीय लोग मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा करने लगे. घायल सभी पुलिसकर्मियों  का इलाज   अस्पताल में कराया गया .शरारती तत्वों द्वारा पुलिस जवान का राइफल छिनने का भी प्रयास किया गया.किसी तरह जान बचाकर पुलिस बल भागकर थाना पंहुचे.इस दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस वाहन के साथ अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया गया है . 

किसान को 2 एकड़ पर एक बोरा खाद दिया जाएगा

मामला को बढ़ते देख पुलिस इंस्पेक्टर समेत  रफीगंज थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, कासमा थाना ए एस आई अजीत कुमार सिंह, पौथू थाना प्रभारी धनंजय कुमार, बंदेया थाना प्रभारी रामायण प्रसाद, अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.पुलिस बल को देखते हुए सभी उपद्रवी भागने लगे. किसान 20_ 21 का रसीद का मूल प्रति लेकर आएंगे उसी किसान को 2 एकड़ पर एक बोरा खाद दिया जाएगा. उपस्थित किसानों का मांग था कि 1 एकड़ पर एक बोरा खाद दिया जाए.अंचलाधिकारी ने किसानों को वरीय अधिकारियों से बात करने के बाद इस पर विचार करने को कहा है.थाना अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कोई भी उपद्रवी बख्शा नहीं जाएगा हमारा पूरा प्रयास है कि इसमें निर्दोष व्यक्ति ना फंसे चिन्हित कर उपद्रवियों पर  कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

रिपोर्ट: रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )