बिहार (BIHAR )-नगर विकास मंत्री श्रवण कुमार मंत्री के बीजेपी कार्यालय पहुंचते ही बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है.मौका था मंत्री श्रवण पटेल नॉमिनेशन के तुंरत बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचे.मीडिया से किये गए सवाल का जवाब देते हुए मंत्री श्रवण पटेल ने इसे खारिज करते हुए कहा, कि नॉमिनेशन के दरम्यान मुख्य सचेतक के साथ एक ही गाड़ी से गया था.लौटने के क्रम में उन्हें छोड़ने के लिए बीजेपी कार्यालय आना पड़ा.अब हम अपने जनता दल यूनाइटेड कार्यालय लौट रहे हैं.वहीं जीतन राम मांझी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, हमने किसी के बयानों को नहीं सुना है.सभ्यता और संस्कृति हमें विरासत में मिली है उसपर हमें अम्ल करना चाहिए.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments