दरभंगा ( DHARBHANGA) - जिले के किरतपुर ब्लॉक की रसियारी पंचायत के मुखिया सूर्य कामति का एक अश्लील डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मुखिया दो महिला डांसर के साथ अश्लील गीत पर उत्तेजक डांस करते दिख रहे हैं. 
जानकारी के अनुसार ये वीडियो विश्वकर्मा पूजा के दिन का रहा है. बताया जा रहा है कि उस दिन एक डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया था जिसमें मुखिया सूर्य कामति मंच पर चढ़कर बार बालाओं संग डांस करने लगे. उनके साथ इस वीडियो में गांव का एक युवक भी सिगरेट का धुंआ उड़ाता और डांस करता दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. लोग मुखिया पर पंचायत के विकास के पैसे को ऐसे ही कारनामों में बर्बाद करने के भी आरोप लगा रहे हैं.  द न्यूज पोस्ट इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं.