मुंगेर(MUNGER ) - तारापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रणगांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 39 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है.वहीं प्राथमिक विद्यालय देवगांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 120 को पिंक मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां मतदान में शामिल सभी कर्मी महिला है.वहीँ आदर्श मतदान केंद्र संख्या 39 मध्य विद्यालय रण गांव में आए हुए मतदान करने मतदाताओं ने बताया कि आदर्श केंद्र तो ठीक है.लेकिन पीने के लिए पानी की व्यवस्था  भी यहां नहीं की गई है.

बायोमेट्रिक चुनाव होने के कारण काफी लेट से मतदान पड़ रहा है.

जिससे मतदाताओं में परेशानी हो रही है.उन्होंने बायोमीट्रिक हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग का सही फैसला है. लेकिन इसे लेकर और भी तैयारियां पूरी करनी चाहिए थी.बायोमेट्रिक चुनाव होने के कारण काफी लेट से मतदान पड़ रहा है.बायोमेट्रिक कर्मी कम होने  के कारण मतदान केंद्रों में कम  वोट पड़ रहे हैं .उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर एक से अधिक बायोमेट्रिक कर्मी के साथ मशीन को लगाना चाहिए था.