औरंगाबाद (AURANGABAD) बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान आज कई जगहों पर हिंसक झड़प की खबर सामने आयी है. औरंगाबाद जिले के उंथू गांव में प्रत्याशी समर्थकों और पुलिस में हाथापाई होने की खबर है.बूथ संख्या 49 और 50 पर हंगामा भी हुआ है.तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान हुआ.
मुखिया प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गोविंदपुर के माधोपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रिंस कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.माधोपुर बूथ संख्या 82 व 83
पर वोटरों को जबरदस्ती वोट दिलवाने के आरोप में पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार किया है.अभी तक 122 वोगस वोटर पकड़े गए हैं.जानकारी के मुताबिक मुखिया प्रत्याशी प्रिंस ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments