पटना (PATNA )संभावित तीसरी लहर के बीच में ही बिहार सरकार ने अनलॉक 7.0 गाइडलाइन जारी किया है.मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में क्राइसिस  मैनेजमेंट ग्रुप बैठक में कई महत्वपूर्ण  निर्णय लिये गए हैं.बिहार में सभी वर्गों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों को भी खोलने का निर्णय लिया 
 गया  है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर  जानकारी साझा  की है. 

दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की  कोविड जाँच अनिवार्य 

कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं.आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है.आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे. कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जाँच कराई जाएगी.सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा.पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे.अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है.

रिपोर्ट :रंजना  कुमारी (रांची ब्यूरो )