कटिहार(Katihar): बिहार के कटिहार के लाल शुभम कुमार ने कमाल कर दिया है, यूपीएससी में टॉप करने वाले शुभम के घर में जश्न का माहौल है. उनके परिवार के लोगों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, कदवा प्रखंड के कुम्हरी गांव के रहने वाले शुभम के पिता देवानंद सिंह उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर है जबकि उनकी मां हाउसवाइफ है. शुभम की एक बहन भी है जो पहले से ही इंदौर में उच्च पद पर है. शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिंग की है. उसके बाद उन्होंने साल 2019 में भी यूपीएससी की परीक्षा दी थी जिसमें उनका 290 रैंक आया था. जिसके बाद शुभम ने इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस जॉइन किया. अभी शुभम पुणे में इसी पद पर पदस्थापित है. शुभम के प्राम्भिक शिक्षा के बारे में उनके पिता ने बताया कि कक्षा 6 से 10 तक उनकी पढ़ाई विद्या विहार परोड़ा में हुआ है ,12वीं की पढ़ाई  बोकारो  और IIT बॉम्बे से  सिविल इंजीनियरिंग किया है. बचपन से ही वह बहुत मेधावी रहें हैं, संयुक्त परिवार में रहने वाले शुभम के पैतृक आवास पर उनके इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में जश्न का माहौल है,

गाँव को बाढ़ मुक्त बनाने की दिशा में करें काम

आपको बता दें कि कदवा प्रखंड का ये इलाका बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र माना जाता है. महानंदा नदी के किनारे होने के कारण बाढ का कहर के कारण अक्सर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की मार झेलता रहता है, ऐसे में शुभम के इस उपलब्धि के बाद उनके चाचा कहते हैं कि आगे शुभम इस समस्या पर भी काम करें, ताकि कदवा के इस इलाके को बाढ़ त्रासदी से मुक्ति मिल पाए. वहीं शुभम के इस उपलब्धि से पूरे ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर दिख रहा है. पूरा गाँव शुभम की वजह से गर्व महसूस कर रहा है.