पटना(PATNA): बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 33 राजनीतिक दलों को पत्र लिखा था. जिसके बाद से ही ये खबरें जोर पकड़ने लगी है कि तेजस्वी पूरे विपक्षी एकता को एनडीए के विरुद्ध खड़ा करना चाहते हैं. अब इसी पर बीजेपी नेता और बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पहले अपनी पार्टी में एकता बनाएं और चिंतन करें कि जनता ने इतने सालों से उन्हे और उनकी पार्टी को सत्ता से दूर क्यों रखा है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि राजद को बीजेपी से सीखना चाहिए कि जनता के बीच कैसे काम करना चाहिए और आपसी एकता कैसे बनानी चाहिए. शाहनवाज हुसैन से जब भाजपा और जदयू के संबंधों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एनडीए मे बिल्कुल चट्टान की तरह एकजुट है और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 2025 तक बिहार में एनडीए का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे.
तेजस्वी यादव ने लिखा था 33 राजनीतिक दलों को पत्र
बता दें कि बीते दिन तेजस्वी यादव ने देश भर के 33 राजनीतिक दलों के नेताओं को पत्र लिखा था. जिसमे केंद्र द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराने के फैसले का जिक्र करते हुए, उन्होंने सभी दलों से समर्थन की मांग की थी.
Recent Comments