पूर्व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जल्द ही काँग्रेस में शामिल हो सकते हैं. खबरों की मानें तो कन्हैया 28 सितंबर को काँग्रेस का दामन थाम सकते हैं. कन्हैया जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाने के बाद चर्चा में आए थे. 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने बेगूसराय सीट से चुनाव भी लड़ा था जिसमें उन्हें बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने यह चुनाव सीपीआई की टिकट पर लड़ा था. इस चुनाव के बाद से ही उनपर पार्टी के अंदर अनुशासनहीनता के आरोप लगते रहे. जिसके बाद उन्होंने सीपीआई छोड़ दिया था.

जिग्नेश मेवानी भी थामेंगे काँग्रेस का हाथ

कन्हैया कुमार के साथ ही गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवानी भी काँग्रेस में शामिल होंगे. कन्हैया और जिग्नेश दोनों को ही काँग्रेस में शामिल करने की जिम्मेदारी गुजरात के काँग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने निभाई है. उन्होंने ही दोनों को काँग्रेस में शामिल होने के लिए मनाया है.