मोतिहारी(Motihari): बिहार के मोतिहारी जिले में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जब नाव से नदी पार करना लोगों के लिए काल बन गया नदी पार करने के दौरान 25 लोगों से भरी नाव पानी में डूब गई. घटना जिले के शिकारगंज थाना के गोढ़िया गांव की है. जहां के लोग घास लाने सिकरहना नदी पार कर दूसरी ओर जा रहे थे. तभी अचानक पूरी नाव नदी में डूब गई. हादसे में 1 बच्ची की मौत हो गई, वहीं 20 लोग अभी भी लापता हैं. कुछ लोगों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पानी से निकाल लिया गया है, लेकिन वो भी गंभीर रूप से घायल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं. स्थानीय गोताखोर और प्रशासन की टीम लापता लोगों की तलाश कर रही है. घटना की खबर मिलते ही लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई है. पूरे इलाके में दुख का माहौल पसरा हुआ है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में लगी हुई हैं
Recent Comments