पटना (PATNA)कृषि कानून के खिलाफ सोमवार को किसान संगठनों के द्वारा भारत बंद का एलान किया गया है.बिहार में महागठबंधन के साथ -साथ लेफ्ट पार्टियां कांग्रेस और राजद भी इस बंद को समर्थन दिया है.महागठबंधन ने इस आंदोलन में बिहार के सवालों को भी जोड़ा है.जातीय जनगणना का सवाल,रोजगार से जुड़ी हुई वादों का सवाल,योजनाओं में घोटाले का सवाल पर भी सरकार को महागठबंधन घेरने की तैयारी की हुई है.
कई जिलों के कार्यकर्त्ता उतरे सड़क पर
बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही कांग्रेस,राजद और लेफ्ट पार्टियों की कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर चुके हैं.यातायात को भी आंदोलनकारियों द्वारा बाधित कराया जा रहा है. पटना,औरंगाबाद,जहानाबाद ,अरवल,दरभंगा ,वैशाली,आरा समेत कई जिलों के महागठबंधन के कार्यकर्त्ता सड़क पर उतर चुके हैं.आंदोलनकारियों द्वारा हाईवे पर टायर जलाकर आगजनी भी कर रहे हैं.केंद्र सरकार के खिलाफ कृषि कानून बिल को वापस लेने के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments