नेपाल (NEPAL )कोरोना काल में सभी देश सुरक्षा कारणों से पाबंदियां लगा दी थी.संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नियमों को लगाया गया था.संक्रमण का लहर अब धीरे धीरे कम हो रहा है.इसी कड़ी में नेपाल सरकार ने भी कोरोना काल से नेपाल -भारत की बॉर्डर को बंद करने का निर्णय लिया था.नेपाल सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में बॉर्डर को खोलने का निर्णय लिया है.नेपाल गृह मंत्रालय के शाखा अधिकारी ने बॉर्डर खोलने का आदेश जारी कर दी है.वहीं बिहार सरकार के तरफ से ऐसी कोई भी पाबंदियां नहीं लगायी गयी थी.हालांकि दोनों देश के नागरिक जो सीमा के आस पास के क्षेत्र में रह रहे थे,उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा था.
कोरोना जाँच के बाद ही एंट्री दी जाएगी
नेपाल सरकार ने पाबंदियों के साथ छूट देने का निर्णय लिया है.सरकार ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है,आने जाने वाले सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.अन्यथा उन्हें नेपाल में घुसने की अनुमति नहीं दी जायेगी.अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को नेपाल जाने के लिए अगर संक्रमण का लक्षण दिखेगा तो जाँच के बाद ही एंट्री उन्हें दिया जायेगा.यात्रियों को पूरा फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा.विदेश से नेपाल आने पर यात्रा के 72 घंटे के अंदर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ www.ccmc.gov.np पर फॉर्म भरना पड़ेगा.भारत नेपाल-नेपाल सीमा पर प्रवेश के लिए यात्रियों को इस फॉर्म की हार्ड कॉपी दिखाना होगा.कोरोना का नेगेटिव जाँच रिपोर्ट भी रखना होगा.
सभी होटलों में कोरोना जाँच केंद्र की अनिवार्यता
नेपाल के होटलों के लिए सरकार ने कई गाइडलाइन जारी की है.यात्रियों का इमिग्रेशन पॉइंट पर कोविड जाँच नहीं किया गया है ,तो जिस होटल में ठहरना है वहां टेस्ट करने का निर्देश दिया गया है.उड़ान भरने से 48 घंटे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त लैब से कोविड टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने की अनिवार्यता राखी गयी है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments