खगड़िया (KHAGADIYA) बेलदौर थाना अंतर्गत चुनावी रंजिश में रविवार को रात में डबल मर्डर होने से इलाका में दहशत व्याप्त है.रविवार देर रात को पंचायत चुनाव प्रत्याशी के नामों के चर्चा के दौरान ही घटना को अंजाम दिया गया है.रविवार देर रात जो अचानक गांव में बिजली चले जाने के बाद अंधाधुंध गोलियां चलने लगी.फायरिंग में रिटायर्ड होमगार्ड जवान समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है.इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल हो चूका है.घटना की जानकारी नजदीकी थाना को देने के बाद पुलिस की टीम गांव में पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
घर के कुछ दुरी पर ही कर रहे थे मीटिंग
मृतकों की पहचान किशन चौधरी उम्र (50 ) वर्ष,और हरिबोल यादव उम्र (60) वर्ष के रूप में की गयी है.परिजनों के मुताबिक रविवार देर रात गांव का ही एक व्यक्ति पंचायत चुनाव पर चर्चा करने के लिए आपसी विचार करने के लिए ले गया था.हरिबोल यादव घर से थोड़ी दूर पर ही कुछ लोगों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे.उसी दौरान गांव की बिजली गुल हो गयी थी.अँधेरे का फायदा उठाते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई.गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो मौके पर किशन चौधरी और हरिबोल यादव दोनों लहूलुहान गिरे पड़े थे.पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments