पटना (PATNA) - बिहार में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर गठबंधन की सरकार 40 में से 39 सीटें जीतेगी तो जो भी प्रधानमंत्री होंगे वो बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दिलाएंगे.तेजस्वी यादव ने कहा है कि हमारी सरकार नीति ,सिद्धांत,विचार,सरोकार,और आपने किये हुए वादों पर अडिग रहती है. जो कहते हैं वो कर के दिखाते हैं. तेजस्वी ने सीएम नीतिश पर निशाना साधते कहा कि जो मुख्यमंत्री पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं दिला पाए, वो बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा क्या दिला पाएंगे ?
नीतीश कुमार को बिहार की नहीं, सिर्फ कुर्सी की चिंता है
40 सीटों में से 39 सांसदों वाला डबल इंजन की सरकार है?तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं.अब उनकी पार्टी स्वयं इस बात को मान रही है.मुख्यमंत्री के साथ साथ पार्टी भी थक चुकी है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की नहीं, सिर्फ कुर्सी की चिंता है.इतने विरोधाभास और अपमान के बाद भी कुर्सी से चिपके हुए हैं.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments