पटना (PATNA ) बिहार पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की चुनाव बुधवार को शुरू हो चुकी है.34 जिलों के 48 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के 23 ,161 पदों के लिए वोटिंग की प्रक्रिया जारी है.भोजपुर ,मुजफ्फरपुर,नालंदा समेत सासाराम समेत 34 जिलों में वोटिंग सुबह 7 बजे से ही मतदान जारी है.बिहार में महिलाएं बुधवार को निर्जला व्रत रख कर भी मतदान केंद्र पर उत्साह के साथ सुबह से ही पहुंच रही हैं.जितिया व्रत का उपवास रखने के बाद भी बुजुर्ग महिलाएं मतदान करने पहुंच रही हैं मतदान केंद्र.
रातों रात बनायीं गयी पगडंडियां
कई जिलों में बरसात के कारण नदियां भी उफान मार रही है.परन्तु वोटिंग से एक दिन पूर्व बूथ तक वोटिंग के लिए जाने वालों के लिए रातों रात रास्ता भी बनाया गया है. मुखिया,ग्राम पंचायत सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य ,जिला परिषद् सदस्य ,के लिए EVM से चुनाव कराया जा रहा है.वहीं पंच और सरपंच पद के लिए बैलेट बॉक्स से चुनाव कराया जा रहा है. सभी बूथों पर बायोमीट्रिक्स सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी है.कोरोना गाइडलाइन्स का भी पूरा अनुपालन करने का सख्त निर्देश दिया गया है.कोरोना संक्रमितों के लिए भी वोट देने के लिए विशेष सुविधा दी गयी है.सभी बूथों पर पुलिस भी मुस्तैद है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो
Recent Comments