मोतिहारी (MOTIHARI )बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार की सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ लगी हुई है. पूर्वी चम्पारण जिला के नक्सल प्रभावित प्रखंड मधुबन,तेतरिया और फेनहरा प्रखंडों के 28  ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है.मतदान के दौरान छिटपुट घटनाएं भी जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है.फेनहारा प्रखंड के रुपोलिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के बूथ पर जमकर हंगामा भी हुआ है. एक ASI को  ग्रामीणों के द्वारा कॉलर पकड़कर घसीट घसीट कर पीटने का भी मामला आया है और तो और साथ ही ग्रामीणों ने खुद ही इस वीडियो को वायरल भी किया है.  

मतदाताओं और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बहस

रुपोलिया मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 48 पर वोट देने आये ,मतदाता से किसी बात पर ASI की बकझक हो गयी थी.इसके बाद ही मौजूद स्थानीय ग्रामीण भी उग्र हो गए.ASI का कॉलर पकड़ कर घसीट घसीट कर पीटने लगे.वहीं बूथ पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों और मतदान करने आयी महिलाओं ने बीच बचाव कर मामला को शांत कराया.बूथ नंबर 48 पर हंगामा की सुचना मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारी भारी संख्या में पुलिस दल -बल के साथ पहुंचे. 

11 बजे तक कुल 22 फीसदी मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक  11 बजे तक कुल 22 फीसदी मतदान हुआ है. बक्सर 14 %, आरा 13 %, कैमूर 20 % रोहतास 20 %, पटना 18 %, नालंदा 22 % नवादा 21 %, औरंगाबाद में 14 % मतदानपूर्वी चंपारण 17 % और बांका में 21% मतदान हुआ है.

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )