गया(GAYA): गया जिले के टिकारी प्रखंड में मुखिया उम्मीदवार पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना छठवा पंचायत की है, जहां मतदान के दौरान खैरा गांव में वोट देने जा रहे निवर्तमान मुखिया दारोगा राय और उनके परिवार पर विपक्षियों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मुखिया प्रत्याशी, उनके तीन बेटे और भाई की पत्नी समेत परिवार के छह सदस्य जख्मी हो गए. मुखिया प्रत्याशी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है. उन्हें मगध मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है. फिलहाल मामला शांत हो गया है. हमले में राइफल का उपयोग किया गया था. वहीं डीएम अभिषेक कुमार सिंह का कहना है कि बूथ पर कोई झगड़ा नहीं हुआ है, वोट देने जा रहे लोगों के साथ मारपीट हुई है. इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चालू है.
परिवार के सदस्यों को आई गंभीर चोट
हमले में घायल हुए मुखिया प्रत्याशी दारोगा राय ने बताया कि वे अपने सभी परिवार के लोग खैरा गांव स्थित अपने घर से वोट करने के लिए निकले थे. परिवार के सदस्यों में हमारे छोटे भाई की बहू और दो बेटे समेत तीन भाई और अन्य सदस्य जख्मी हुए है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. इस हमले में मुखिया प्रत्याशी की भाई की पत्नी के हाथ में चोट लगी हैं. आरोप है कि हमलावरों ने उन्हें भी जमीन पर पटक कर पीटा और अभद्रता भी की. दरोगा राय ने टिकारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आधा दर्जन लोग नामजद हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है. जिसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
Recent Comments