पटना (PATNA) : बिहार में सियासी पारा हमेशा गर्म ही रहता है. अब नीति आयोग की आई रिपोर्ट ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया है. दरअसल, नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट जारी की है, जिसने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है. इस रिपोर्ट में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था देश में सबसे खराब बतायी गई है. इस बारे में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. गांधी जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे, वहाँ पर जब पत्रकारों ने उनसे नीति आयोग की रिपोर्ट के बारे में सवाल किया तो उन्होंने ये कहते हुए जवाब देने से इनकार कर दिया कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
तेजस्वी ने कसा सरकार पर तंज
आयोग की रिपोर्ट आने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने व्यंग करते हूए ट्वीट किया है कि, “16 वर्षों के थकाऊ परिश्रम के बूते बिहार को नीचे से नंबर-1 बनाने पर नीतीश जी को बधाई. 40 में से 39 लोकसभा MP और डबल इंजन सरकार का बिहार को अद्भुत फ़ायदा मिल रहा है. नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार देश के जिला अस्पतालों में सबसे कम बेड बिहार में हैं, 1 लाख की आबादी पर मात्र 6 बेड”. इसके बाद से तेजस्वी लगातार सरकार पर बरस रहे हैं. वहीं मीडियाकर्मी जब बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से इस बार में सवाल पूछने पहुंचे तो मंगल पांडे बिना जवाब दिए ही निकाल गए.
Recent Comments