पटना(PATNA): जमुई से लोकसभा सांसद चिराग पासवान और केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस के बीच काफी दिनों से चल रही लड़ाई में चुनाव आयोग ने खेल कर दिया है. चुनाव आयोग ने लोजपा पार्टी के चिन्ह को फ्रिज कर दिया है. बता दे की लोजपा पार्टी का चुनाव चिन्ह बंगला है. जिसे अब फ्रिज कर लिया गया है. दरअसल, जब से लोजपा सूप्रीमो राम विलास पासवान का निधन हुआ है, तभी से चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच पार्टी के मालिकाना हक को लेकर लड़ाई चल रहा है.
अब इसमें चुनाव आयोग ने दखल डाला है और पार्टी के चुनाव चिन्ह को जब्त कर लिया है. इसका मतलब ये हुआ कि अब दोनों ही नेता बंगला चिन्ह का उपयोग नहीं कर पाएंगे. चुनाव आयोग ने दोनों ही नेताओं से इस लड़ाई को हल करने के लिए कहा है और साथ ही दोनों नेताओं को अपना-अपना पक्ष और चिन्ह का भी चुनाव करने के लिए कहा गया है.
इलेक्शन कमिशन के इस फैसले के बाद चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है क्योंकि बिहार की दो विधानसभा सीट कुशेश्वरस्थान और तारापुर के लिए उपचुनाव होने वाला है. उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रहे चिराग पासवान को अब दूसरा चिन्ह चुनना होगा.
Recent Comments