पटना (PATNA )अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के कारण लगातार फजीहत झेल रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब तेज प्रताप के नए आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया भी दे दी है. तेज प्रताप यादव ने शनिवार को यह आरोप लगाया था कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव को बंधक बनाकर रखा गया है. तेज प्रताप ने कहा था कि कुछ लोग पार्टी अध्यक्ष की कुर्सी हथियाना चाहते हैं, इसलिए साजिश रच रहे हैं.
लम्बे समय तक रह चुके हैं बिहार के CM
तेज प्रताप का निशाना सीधे सीधे अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर था.आज सुबह पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई के आरोपों के ऊपर सवाल किए जाने पर पलटवार किया है.मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू जी लम्बे समय तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं,रेल मंत्री भी रह चुके हैं,देश के दो दो प्रधानमंत्री भी बनवाये हैं,आडवाणी जी को भी गिरफ्तार करवाया था, इसलिए उनका व्यक्तित्व मैच ही नहीं करता है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments