मुज़फ़्फ़रपुर(MUZZAFARPUR) बिहार में चोरों का मनोबल इन दिनों बढ़ा हुआ है.लगातार शहरों में बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची पक्की इलाके का है.चोरों के द्वारा शनिवार की देर रात को एक्सिस बैंक के ATM को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.एटीएम से 20 लाख रूपए लेकर फरार हो गए हैं.इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.स्थानीय लोग की भीड़ मौके पर जुट गयी है.सूचना के बाद सदर थानेदार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर चोरों द्वारा दिए गए अंजाम का जायजा लेने पहुंचे.
खंगाला जा रहा है CCTV फुटेज
जानकारी के मुताबिक चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल कर ATM मशीन को काटा है.मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.पुलिस को छानबीन के दौरान ही पता चला की CCTV कैमरे को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.आसपास के मौजूद दुकानों का भी CCTV फुटेज पुलिस खंगालने में जुटी है.स्थानीय लोगों की माने तो चोरों द्वारा इस घटना को शनिवार रात को ही अंजाम दिया गया है.चोरों ने 500 रूपए के कुछ नोटों को छोड़ भी दिया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.बैंक से भी संपर्क साधकर जानने में जुटी है कि कितने का नुकसान हुआ है.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments