पटना (PATNA ) राजद ने विधानसभा उपचुनाव के लिए दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार तय कर लिया है.महागठबंधन की अगर माने तो तारापुर से राजद को चुनाव लड़ना था,तो वहीं कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस को चुनव लड़ना था.कांग्रेस अब दोनों सीटों पर अपना उमीदवार उतरने की तैयारी कर रही है तो,वहीं राजद सुप्रीमो की मुहर के बाद ही पार्टी ने दोनों सीटों के लिए अपना उमीदवार तय कर लिया है.बिना समझौता  किये राजद ने कुशेश्वर स्थान से अपना उम्मीदवार उतारा है.

RJD  ने पहल करते हुए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की

प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि राजद के तरफ से गणेश भारती  कुशेश्वर स्थान के लिए उमीदवार तय किये गए हैं,तो वहीं तारापुर से अरुण कुमार साह चुनाव लड़ेंगे.महागठबंधन के बीच बात नहीं बनने  से RJD  ने पहल करते हुए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कुछ दिनों से उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में खींचतान की स्थिति बनी हुई थी.राजद ने आधिकारिक बयान से इस पर अपना मुहर लगाते हुए एलान कर दिया है.


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )