समस्तीपुर(SAMASTIPUR) : जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बंगराहा पंचायत के हेतिमपुर गांव में घर गिरने से 6 लोग दब गए. इससे तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग जख्मी हो गए. जानकारी के अनुसार हेतिमपुर गांव में रविवार की रात्रि 2:30 बजे ईंट, मिट्टी और खपरैल का बना घर अचानक से गिर गया. इससे घर में सो 6 लोग दब गए. दबने से मरने वाले तीन लोगों में दो महिलाएं और एक बच्ची शामिल हैं जबकि तीन अन्य बच्चे जख्मी हो गए हैं.

मिला मुआवजा 

सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं सीओ अजय कुमार ने परिजनों को आपदा विभाग के तहत मृतक के परिजनों को 60 हजार की नगद राशि प्रदान की है. मृतक की पहचान सोनिया देवी, रामसखी देवी और स्नेहा कुमारी के रूप में की गई. सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. घायल बच्चों का इलाज स्थानीय क्लिनिक में कराया जा रहा है.