सारण (SARAN) : मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ी में बाइक सवार अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूटेरे रुपए से भरा एक बैग लूट कर फरार हो गए. लुटे गए बैग में चालीस लाख पच्चीस हजार रुपए होने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार मुकुंद पाठक नाम का युवक मढ़ौरा स्थित एक्सिस बैंक से रुपये की निकासी कर अपने घर पटेढ़ी लौट रहा था. जैसे ही मुकुंद अपने बाइक से मढ़ौरा-खैरा रोड में इसरौली बाजार से आगे बढ़ा, वैसे ही पहले से घात में बैठे लुटेरे पैसों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए.
दो बाइक पर पांच लुटेरे थे सवार
पीड़ित मुकुंद ने पुलिस को बताया कि 5 लुटेरे दो बाइक पर सवार होकर आए और उनसे पैसों से भरा बैग लूट कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी संतोष कुमार के साथ मढ़ौरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. पीड़ित मुकुंद पाठक निजी एटीएम मशीन में पैसे डालने का काम करता है.
Recent Comments