पटना (PATNA) : जातीय जनगणना को लेकर बिहार के सभी राजनीतिक दल एकमत में हो गए हैं. सभी पार्टियां केंद्र सरकार से जातीय जनगणना कराने की मांग कर रही हैं. इसी पर कांग्रेस नेता और बिहार विधानपरिषद सदस्य प्रेमचंद्र मिश्र का बयान आया है. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर सभी राजनीतिक दल एक मंच पर हैं. फिर भी मुख्यमंत्री सर्वदलीय बैठक के लिए लंबा समय क्यों लगा रहे हैं, यह सोचने वाली बात है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और जदयू पार्टी इस विषय पर राजनीति कर रहे हैं और उपचुनाव मैं हार से बचने के लिए जातीय जनगणना की बैठक को टाल रहे हैं.
नीतीश को सता रहा हार का डर
उनका कहना है कि केंद्र द्वारा जातीय जनगणना नहीं कराने के बाद राज्य सरकार ने खुद जनगणना कराने की बात कही थी. इसके लिए बिहार कैबिनेट को फैसला लेना होगा. इसके लिए सर्वदलीय बैठक की जरूरत नहीं है. फिर भी नीतीश कुमार सारी चीजों को टाल रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार से जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है. साथ ही इस विषय पर नीतीश कुमार को अपनी मंशा और मानसिकता को स्पष्ट करने की भी सलाह दी.
Recent Comments