कटिहार(KATIHAR): बिहार के कटिहार में एक भीषण सड़क हादसा में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई. घटना जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र की है. यहां के nh31 पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही ऑल्टो कार ने सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार में सवार 3 लोगों की मौत हो गई.
ये हैं मृतकों के नाम
मृतक रामकुमार उर्फ रामू गुप्ता, विकास कुमार, सुनील कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई है, जबकि रवि चौधरी का इलाज जारी है, सभी लोग गेड़ावाड़ी के ही रहने वाले हैं और फुलवरिया से कार से लौट रहे थे. घटना के बारे में आशंका जतायी जा रही है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी. इस बीच तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर कार ट्रक से टकरा गई.
Recent Comments