पटना (PATNA): बिहार विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों के लिए होनेवाले उप चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मियाँ बढ़ी हुई हैं.प्रत्याशियों की घोषणा कुछ दिनों पहले ही कर दी गयी थी .इन दिनों महागठबंधन में तनातनी का माहौल कायम है.सूत्रों कि अगर मानें तो बिहार की इस वक्त की बड़ी खबर यह की जाप सुप्रीमो पप्पू यादव कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.जाप का कांग्रेस में विलय हो रहा है.पप्पू यादव बिहार में अब कांग्रेस के टिकट से उपचुनाव लड़ेंगे.
आधिकारिक तौर पर अजीत शर्मा ने किया है एलान
पप्पू यादव सोमवार को ही जमानत पर रिहा हुए हैं.कांग्रेस विधायक दाल के नेता अजीत शर्मा ने आधिकारिक रूप से एलान कर दिया है.उन्होंने कहा है कि,पप्पू यादव हमारे पार्टी में आ रहे है.उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इनदिनों ख़ुशी की लहर उठ गयी है.क्योंकि पूरे बिहार में कांग्रेस अब अकेले चुनाव लड़ेगी.पप्पू यादव बड़े नेता हैं.उनकी पत्नी रंजीता रंजन पहले से ही कांग्रेस में है.कांग्रेस पप्पू यादव को अपने पार्टी से टिकट देकर राजद को करारा जवाब देने की तैयारी में जुट गयी है.बिहार में लालू यादव के बाद यादवों के दूसरे सबसे बड़े चेहरा माने जाते हैं.लेकिन कांग्रेस ने शर्त यही रखा है कि पप्पू यादव कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर ही तारापुर से चुनाव लड़ेंगे.
32 वर्ष पुराने मम्मलों हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि पप्पू यादव को 32 साल पुराने किडनैपिंग मामले में सोमवार को जमानत मिल गयी थी.11 मई 2021 को पटना स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था. विशेष अदालत ADJ 3ने पप्पू यादव को बरी किया है.जेल से निकलते ही मधेपुरा में कार्यकर्ताओं ने संसद को घेर का फूल माला पहनकर गर्मजोशी से स्वागत किया था.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments