पटना(PATNA) : एक बार फिर से महिला के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है. मामला पटना के फतुहा थाना का है. फतुहा-दनियावां NH-30 A पर महिला बेहोशी की हालत में मिली थी. उसे फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जब उसे होश आया तो उसने अपने साथ हुए गैंगरेप का खुलासा किया. महिला ने पुलिस को बताया कि तीन अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट और सामूहिक दुष्कर्म किया है. इसके तुरंत बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ छपेमारी और गिरफ़्तारी में जुट गई है.

  बेहोशी की हालत में मिली 

बता दें कि बीते दिन फतुहा पुलिस को फोर लेन स्थित रोहित ढाबा के पास से एक महिला को बेहोशी की हालत में मिली थी. जिसे इलाज के लिए फतुहा पीएचसी में भर्ती कराया गया था. वहां के डॉक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया था. पीड़ित महिला बिहारशरीफ की रहने वाली है जो पटना सिटी में नौकरानी का काम करती है. बिहारशरीफ से पटना जाने के क्रम में बदमाशों ने उसके साथ इस हरकत को अंजाम दिया.