पटना (PATNA) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े सुपुत्र तेजप्रताप उनकी ही पार्टी से आउट हैं. यह हम नहीं कहते, बल्कि राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने एक कार्यक्रम में बयान दिया है. बुधवार को हाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि तेजप्रताप यादव अब पार्टी में हैं ही कहां. उन्हें निष्कासित नहीं किया गया है. वो खुद ही पार्टी से निकल चुके हैं.

राष्ट्रीय जनता दल में इनदिनों बयानबाजी का दौर चल रहा है.  तेजप्रताप इनदिनों अपने भाई बहन पर ही अप्रत्यक्ष रूप से आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच पिता की ही पार्टी से तेजप्रकाश के आउट होने की बात पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी की तरफ से आना बता रहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. तिवारी ने आगे कहा कि तेजप्रताप  यादव ने अपना नया संगठन छात्र जनशक्ति परिषद् के नाम से बनाया है. अन्य पार्टी बना कर लालटेन चिन्ह का उपयोग भी किया था जिसपर पार्टी ने रोक लगा दी. बहरहाल, अब तेज प्रताप पार्टी में हैं ही कहां? इस बयानबाजी  के बाद बिहार में चर्चा का विषय बन चुका है कि वाकई में लालू यादव के बड़े बेटे पार्टी में हैं भी या नहीं.

 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )