पटना (PATNA) : लोजपा के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर पटना से लेकर दिल्ली तक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने अपने बड़े भाई की पुण्यतिथि पर पटना में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का बड़ा आयोजन किया है. मौके पर राज्यपाल फागु चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लोजपा कार्यालय पहुंचकर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. 

स्मारक बनाने के लिए सरकार कर रही है विचार 

सीएम नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान  को याद करते हुए कहा है कि उनके द्वारा किये गए कार्योंं को भुलाया नहीं जा सकता है. कहा कि जिस तरह से लोगों के विश्वास को जीता था, उसे बनाये रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. रामविलास पासवान जी की स्मृति में स्मारक की मांग की जा रही है. हमारी सरकार उन्हें पूरा करने के लिए विचार कर रही है. कुछ दिनों पूर्व ही चिराग पासवान ने  पिता की पुण्यतिथि मनाई थी. मुख्यमंत्री को निमंत्रण भी दिया गया था पर, जदयू का कोई भी नेता आयोजन में शरीक नहीं हुआ था.   


रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )