पटना (PATNA) नवरात्र के तीसरे दिन मां चन्द्रघण्टा की पूजा राजधानी के सभी देवी मंदिर एवम पूजा पंडालों में ब्राह्मण की देखरेख में वैदिक मंत्रो के साथ हो रही है. अगमकुआं शीतला मन्दिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ शुरू हो गयी है. कोरोना काल में मन्दिर प्रशासन की ओर से कोरोना गाइड लाइन का निर्वाहन करते हुए पूजा की जा रही है.

दूधिया रौशनी से नहाया मां का दरबार

मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा  माता की आरती गाकर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आ रहे हैं. मां के दरबार को आकर्षक पंडाल से और दूधिया रौशनी से 
जगमगाते हुए सजाया गया है. राजधानी में धूमधाम से पूजा मनाई जाती है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तों के द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स  का पालन करते हुए पूजा की जा रही है. 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )